scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन के अंदर से देखिए आजतक की रिपोर्ट

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन के अंदर से देखिए आजतक की रिपोर्ट

श्रीलंका में जारी ताजा संकट का रविवार को दूसरा दिन है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में जमे हुए हैं. दूसरी ओर पीएम हाउस में भी प्रदर्शनकारियों ने मोर्चा खोल रखा है. श्रीलंका की 6 तस्वीरें गवाही दे रही हैं कि वहां कैसे हालात हैं. श्रीलंका में हालात बेकाबू हैं. कोलंबो में राष्ट्रपति भवन प्रदर्शन का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है. वहां आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा पहुंचे और तमाम जगहों पर जाकर वहां के हालात की जानकारी ली है. शुभांकर मिश्रा के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन के अंदर से देखिए आजतक की रिपोर्ट.

Thousands of protesters are gathered in Rashtrapati Bhavan of Sri Lanka. On the other hand, the protesters have opened a front in PM House as well. The situation in Sri Lanka is uncontrollable. Rashtrapati Bhavan remains the biggest center of protest in Colombo. AajTak correspondent Ashutosh Mishra reached there and went to all the places and inquired about the situation. Watch AajTak's report from inside Sri Lanka's Rashtrapati Bhavan with Shubhankar Mishra.

Advertisement
Advertisement