Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हाहाकार मचा हुआ है. राष्ट्रपति गोटाबाया मालदीव से अब सिंगापुर भाग गये हैं. सड़कों पर टैंकों को पहरा है, उग्र भीड़ कभी भी बेकाबू हो सकती है, विपक्ष ने मांग की है कि नए राष्ट्रपति के चुनाव से पहले कार्यकारी राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे इस्तीफा सौंप दें, इससे कम पर बात बनने वाली नहीं है. इस बीच कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे ने स्पीकर को एक ऐसा प्रधानमंत्री चुनने को कहा है जो सभी पार्टियों के लिए स्वीकार्य हो. स्पीकर के मुताबिक नये राष्ट्रपति के लिए वोटिंग 20 जुलाई को होगी. देखें वीडियो.
Emergency was called on Monday in Sri Lanka. Right now Sri Lanka is witnessing a very high protest from the countrymen. The opposition is asking for the resignation of the acting President. While tanks and armies are patrolling throughout the Columbo. According to the speaker of Sri Lanka, voting will be held on 20th July. Watch this video.