scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में बौखलाई जनता, पीएम आवास में लगाई आग, देखें वीडियो

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में बौखलाई जनता, पीएम आवास में लगाई आग, देखें वीडियो

पड़ोसी देश श्रीलंका इस वक्त गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा है. आर्थिक तंगी से बौखलाई जनता ने सीधे पीएम आवास पर धावा बोल दिया है और उसमे आगजनी की है. बिगड़ते हालात को देखते हुए पीएम विक्रमसिंघे ने शर्तों के साथ इस्तीफे की पेशकश की है. ये भी खबर आ रही है कि राष्ट्रपति राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा दे सकते हैं. इससे पहले दोपहर में आक्रोशित भीड़ ने राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास पर कब्जा जमा लिया है. बता दें कि काफी लंबे समय से इस्तीफे की मांग की जा रही थी, लेकिन श्रीलंका की सरकार इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रही थी. देखें वीडियो.

Amid the economical crisis in Sri Lanka, there are situations of civil war in the country. Protesters attacked the President's House in the morning and evening they reached PM's house. Arson was done on Pm house and the PM house was put to fire. There is news that PM Ranil may give his resignation on 13 July and after that, the all-party government will work. Watch this video.

Advertisement
Advertisement