scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति भवन पर चढ़ाई, तमाम साधनों का लुत्फ उठाते दिखे प्रदर्शनकारी

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति भवन पर चढ़ाई, तमाम साधनों का लुत्फ उठाते दिखे प्रदर्शनकारी

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पूरी तरह अराजक स्थिति है. देश में हाहाकार है और राष्ट्रपति फरार हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के निवास, जो अति संवेदनशील माने जाते हैं, वहां प्रदर्शनकारियों का कब्जा है. लोग राष्ट्रपति के बेड रूम में मस्ती कर रहे हैं. वहां जिम पर कसरत कर रहे हैं. स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब राष्ट्रपति के आवास में घुसने की कोशिश की थी. किस कदर तब प्रदर्शनकारियों पर राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग की थी. साथ ही प्रधानमंत्री के घर के बाहर किस तरह संग्राम मचा था, ये सब देखिए इस वीडियो में.

Protest in Sri Lanka is still going on. But now protesters are enjoying themselves inside the president's house. These protesters can be seen on the bed, kitchen, gym, garden, and even in the swimming pool. There are also pictures of the army firing on these protesters when tried to get inside the President's house. Watch this video.

Advertisement
Advertisement