scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में छाया संकट, प्रदर्शनकारियों ने रखी राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में छाया संकट, प्रदर्शनकारियों ने रखी राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग

आर्थिक संकट के बीच अब श्रीलंका में राजनैतिक संकट भी छाया हुआ है. श्रीलंका में मंहगाई से परेशान लोग सड़को पर प्रदर्शन कर रहे हैं. और सड़को से वे अब राष्ट्रपति भवन तक आ गए हैं. हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन के बाहर जमा हुए हैं. और अब वे सड़कों से राष्ट्रपति भवन के भीतर भी जा चुके हैं. अंदर जाकर लोगों ने राष्ट्रपति भवन के अंदर जमकर हंगामा किया और सारे प्रदर्शनकारी किचिन, बेडरूम और यहां तक की स्वीमिंग पूल में तक जाकर हंगामा करने लगे. इस वीडियो में देखें प्रदर्शनकारियों की ये तस्वीरें.

Besides the economical crisis, Sri Lanka is suffering from a political crisis. The frustrated people of Sri Lanka are protesting in front of the President's house and now they are also protesting inside it. The protesters have reached into the Kitchen, Bedroom, and Swimming pool. All the protesters are just asking for the resignation of President Rajpakshe. watch this video of protesters inside the President's house.

Advertisement
Advertisement