scorecardresearch
 
Advertisement

Srinagar Terror Attack: जेवन आतंकी हमले में 3 जवान शहीद, श्रीनगर में दी गई अंतिम सलामी, देखें

Srinagar Terror Attack: जेवन आतंकी हमले में 3 जवान शहीद, श्रीनगर में दी गई अंतिम सलामी, देखें

श्रीनगर के जेवन में कल शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर हुए आतंकी हमले में तीसरे जवान ने भी दम तोड़ दिया है. कॉन्स्टेबल रमीज अहमद कल के हमले में घायल था जिसकी आज सुबह मौत हो गई. बस पर बाइक सवार आतंकवादियों ने घात लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. जम्मू कश्नीर पुलिस ने थोड़ी देर पहले माना कि हमले के पीछ जैश आतंकियो का हाथ है और हमलावरों में पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है. हथियारों की लूट के लिए हमले को अंजाम दिया गया, सारे शहीदों को श्रीनगर में अंतिम सलामी दी गई. देखें ये एपिसोड.

In the Srinagar terrorist attack on Monday, three Jammu and Kashmir police officials were martyred. Today, these martyrs were given tribute in their home towns amid state honors. IGP Kashmir Vijay Kumar along with other police personnel pays tribute to constable Rameez Ahmad Baba who lost his life in yesterday's terrorist attack. On the other hand encounter between the Indian Army and terrorists is underway in the valley's Poonch area. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement