बंगाल की खाड़ी में एसएसएल कोलकाता नाम के एक जहाज में पिछले तीन दिनों से आग लगी है. जलते हुए जहाज में छोटे-छोटे विस्फोट हो रहे हैं. इसके चालक दल ने 14 जून को ही इसे छोड़ दिया था और ये लगातार सुंदरबन की तरफ बढ़ता जा रहा था. इस खतरे को देखते हुए नौसेना का एक मार्कोस कमांडो इस जलते जहाज पर गया. देखें- ये पूरा वीडियो.