Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में रविवार के दिन सर्वे का काम पूरा हो चुका है. 14 मई को मस्जिद के तहखाने के चार कमरों और पश्चिमी दीवार के सर्वे की कार्यवाही हुई. सर्वे के बाद बाहर निकले विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र बिसेन ने कहा है कि वहां कल्पना से बहुत कुछ ज्यादा है. ज्ञानवापी सर्वे के दौरान क्या मिला, इस सवाल पर जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि मेरी नहीं, हम सबकी कल्पना से भी अधिक बहुत कुछ है. इस वीडियो में देखें क्या है अब रविवार का प्लान? कहाँ का सर्वे होना अब भी बाकी?
The court-appointed committee completed its survey and videography on Sunday of Gyanvapi-Gauri Shringar complex amid tight security arrangements. Watch this video to know more.