Tajinder Bagga Arrested: दिल्ली से बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी से रिहाई तक का पूरा मामला करीब 9 घंटे तक चला. सुबह साढ़े 6 बजे पंजाब पुलिस जनकपुरी में उनके घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इधर, दिल्ली पुलिस ने तेजिंदर के पिता की शिकायत पर पंजाब पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया. कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने बग्गा को मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस को रोक लिया. दिल्ली पुलिस कुरुक्षेत्र पहुंची और फिर बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. देखें वीडियो.
BJP leader Tajinder Bagga handed over to Delhi Police by Haryana cops after Punjab police arrested him Firday Morning from Delhi. Meanwhile FIR registered against Punjab Police after Tajinder Bagga Arrest. Watch this video to know more.