scorecardresearch
 
Advertisement

मौत के बाद गाड़ी से कुचला गया था Danish का सिर, अफगान कमांडर ने सुनाई Taliban की क्रूरता की कहानी

मौत के बाद गाड़ी से कुचला गया था Danish का सिर, अफगान कमांडर ने सुनाई Taliban की क्रूरता की कहानी

दानिश सिद्दीकी, वो भारतीय पत्रकार जिनकी मौत पिछले हफ्ते अफगानिस्तान में हुई, तालिबान ने उनकी मौत पर खेद भी जताया था. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आजतक से बातचीत में अफगानिस्तान की सेना के कमांडर ने बताया कि दानिश सिद्दीकी को तालिबान ने पहले गोली मारी और फिर उनकी मौत के बाद उनके सिर पर गाड़ी चढ़ाई. तालिबान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दानिश भारतीय थे और तालिबान भारत से नफरत करता है. तालिबान की क्रूरता पर ये खुलासा कंधार में आजतक संवाददाता अशरफ वानी से बातचीत के दौरान बिलाल अहमद ने किया. देखें ये वीडियो.

Danish Siddiqui, the Indian journalist who died in Afghanistan last week has a big disclosure witnessed in this matter. In a conversation with Aaj Tak, the commander of the Afghan army told that Danish Siddiqui was first shot by the Taliban and then after his death, his head was crushed by a car. Taliban did this because Danish was Indian and the Taliban hates India. This disclosure on the brutality of the Taliban was made by Bilal Ahmed during a conversation with Aaj Tak correspondent Ashraf Wani in Kandahar. Watch this video.

Advertisement
Advertisement