अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने और कुछ किया हो या नहीं, मौज-मस्ती खूब की है. अफगानी जहां भविष्य को लेकर डरे हुए हैं, वहीं तालिबानी काबुल में संडे की छुट्टी मनाने एक एम्यूजमेंट पार्क में पहुंच गए. काबुल सिटी पार्क 15 अगस्त को तालिबानियों के कब्जे के बाद से ही वीरान पड़ा था. अब तालिबानी इसे गुलजार कर रहे हैं. उसके कुछ लड़ाके यहां संडे मनाने चले आए. रविवार होने के बावजूद एम्यूजमेंट पार्क में उतनी भीड़ नजर नहीं आ रही है. कुछ महिलाएं और बच्चे भले ही हौसला जुटा कर यहां चले आए मगर अंदर ही अंदर उन्हें ये डर भी सता रहा है कि ना जाने तालिबानियों का दिमाग कब घूम जाए. देखिए ये रिपोर्ट.
While Afghans are terrified about their future, the Talibani fighters reach an amusement park in Kabul for enjoying Sunday. Taliban fighters were seen enjoying rides in an amusement park in Kabul. The Taliban soldiers were seen riding electric bumper cars, toy trains and several other rides. Watch this report.