तालिबानियों ने क्या खूब सरकार बनाई है. अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री यूएन की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं. बामियान में भगवान बुद्ध की मूर्ति तोड़ने का मुजरिम है. तालिबान का गृह मंत्री 1 करोड़ डॉलर का इनामी है. तालिबान सरकार के पहले फरमान ने ये भी बता दिया कि अफगानिस्तान का क्या होगा. अब वहां महिलाओं के खेलने पर पाबंदी लग गई. आगे-आगे देखिए क्या होता है. अब सवाल तो ये है कि आतंकी सरकार को आखिर दुनिया कैसे स्वीकार करेगी. हैरानी तो ये है कि अमेरिका 9/11 का बदला लेने के लिए अफगानिस्तान में घुसा और 20 साल बाद उसके जाते ही वहां उन आतंकियों की सरकार बन गई जिसकी तलाश अमेरिका करता रहा. देखिए ये रिपोर्ट.
Within hours of declaring victory over resistance forces in Panjshir, the Taliban announced the formation of a new Afghanistan government headed by Mullah Hasan Akhund. This will be an "acting" government and not a permanent one, a Taliban spokesperson said. The new Prime Minister of Afghanistan is on the UN's Most Wanted List. Watch this report.