मदुरई स्टेशन के पास एक ट्रेन के एक कोच में आग लग गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए. इस प्राइवेट पार्टी कोच में 65 लोग सवार थे. ये सभी लखनऊ से सफर कर रहे थे. सुबह जैसे ही लोगों ने चाय बनाने के लिए स्टोव जलाया, आग भड़क उठी. देखें ये वीडियो.
Fire broke out in a coach of a train near Madurai station in Tamil Nadu. Atleast 9 people died and more than 20 were injured in the incident. All of them were traveling from Lucknow. Watch this video for more details.