BGT का 5वां टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया. लेकिन इस सिडनी टेस्ट में भी टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी है. टॉप ऑर्डर के जिस फ्लॉप शो से ये सीरीज़ शुरू हुई, लगता है खत्म भी उसी मायूसी के साथ होगी. ले देकर उम्मीदें हर मैच की तरह फिर जसप्रीत बुम्रा पर ही आकर टिक गई हैं. देखें...