श्रीनगर के पारिंपोरा के मलहोरा इलाके में जहां कल शाम से देर रात तक आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बल के जवानों की जबरदस्त मुठभेड़ चल रही थी. आज इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल ने लश्कर के कमांडर नदीम अबरार और एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया है. हालांकि इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत दो जवान घायल भी हो गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बल के कई जवानों और नागरिकों की हत्या के मामले में अबरार वांटेड था. आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल बरामद की गई हैं. देखें ये एपिसोड.
In a fierce encounter which was going on between the security forces with the terrorists from last evening till late night in Malhora area of Parimpora at Srinagar, Lashkar commander Nadeem Abrar and a Pakistani terrorist have been killed. However, two soldiers including an officer of the Central Reserve Police Force (CRPF) have also been injured in this encounter. According to the Jammu and Kashmir Police, Abrar was wanted in the murder of several security force personnel and civilians. Watch this episode.