scorecardresearch
 
Advertisement

TMC Leader ED Raid: TMC मंत्री की करीबी के घर से करोड़ों कैश जब्त, पार्टी ने किया किनारा

TMC Leader ED Raid: TMC मंत्री की करीबी के घर से करोड़ों कैश जब्त, पार्टी ने किया किनारा

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ईडी का तेज एक्शन जारी है. ममता सरकार में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कल से आज तक पश्चिम बंगाल में नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा. पहले ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर धावा दिया. वहां 21 करो़ड़ से ज्यादा की कैश और जेवरात मिले, फिर पार्थ चटर्जी से पूछताछ की गई और फिर गिरफ्तारियां की गईं हैं. अर्पिता आर्या के साथ देखिए ये खास रिपोर्ट.

In West Bengal, fast action of the ED is going on regarding the teacher recruitment scam. Industry minister Partha Chatterjee from TMC has been arrested. Dramatic developments continued in West Bengal from yesterday till today. First, the ED raided the house of Arpita Mukherjee, a close aide of Partha Chatterjee. Cash and jewelry worth more than 21 crores were found. Parth Chatterjee was interrogated and then arrests were made. Watch this special report with Arpita Arya.

Advertisement
Advertisement