टोक्यो ओलंपिक में भारत की बेटियां इतिहास रचने के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं. थोड़ी देर में कांस्य पदक के लिए महिला हॉकी टीम की ब्रिटेन के साथ भिड़ंत है. भारतीय महिला टीम ने इससे पहले ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीता है. कल पुरुष टीम ने भी 41 साल बाद पदकों का सूखा खत्म किया और जर्मनी को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. आज ऐसा ही मौका महिला टीम के पास है. ग्रुप दौर में लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम ने की वापसी थी. तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है तो भारत को एक और कांस्य पदक मिल जाएगा. देखें ये एपिसोड.
In the Tokyo Olympics, the female players of India have entered the field of hockey to create history. In a short while, the women's hockey team will have a match with Britain for the bronze medal. Yesterday, the men's hockey team also bagged a bronze medal after 41 years by defeating Germany. Today a similar opportunity is with the women's team. The Indian team made a comeback after three consecutive defeats in the group round. After defeating three-time champions Australia by 1-0, they made it to the semi-finals. If the Indian team wins the match against Great Britain on Friday, then India will get another bronze medal. Watch this episode.