मुंबई से दिल दहलाने वाली खबर आई है. सुनहरे परदे की एक और अदाकारा तुनिषा शर्मा ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी है. मशहूर सीरियर अली बाबा..दास्ताने काबुल की लीड एक्ट्रेस तुनिषा ने शूटिंग के दौरान सेट पर एक कमरे में फांसी लगा ली. शुभांकर मिश्रा के साथ देखिए ये रिपोर्ट.