जंग के बीच टर्की ने हमास के पक्ष में का बयान दिया है. नाटो सदस्य होने के बावजूद एर्दोगन ने कहा कि हमास आतंकी नहीं देशभक्त संगठन है. उसे अपने जमीन और लोगों को बचाने का पूरा हक है. IDF ने दावा किया है कि सीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट और गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक किया. हमले में हमास के एक कमांडर को मार गिराया है. देखें बड़ी खबरें.
Amidst the war, Turkey has given a statement in favor of Hamas. Despite being a NATO member, Erdogan said that Hamas is not a terrorist but a patriotic organization. He has every right to save his land and people. The IDF has claimed to have carried out airstrikes on Syria's Aleppo airport and Gaza Strip. A Hamas commander has been killed in the attack.