दिल्ली से सटे नोएडा में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर को धराशायी कर दिया गया है. दोपहर ढाई बजे हरा बटन के दबते ही सीरियल धमाके के साथ करप्शन के दोनों टावर ध्वस्त हो गए हैं. कुतुब मीनार से भी ऊंचे गगनचुंबी ट्विन टावर को एक्शन और धमाके के साथ कुछ ही सेकेंड्स में जमींदोज कर दिया गया. 3 मंजिला इमारत बराबर मलबा अब वहां इकठ्ठा हो गया है. जहां टावर गिरा देखिए वहां से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
The twin towers of corruption have been demolished in Noida, adjacent to Delhi. Both the towers of corruption collapsed with a serial blast at the press of the green button at 2.30 pm. The twin tower, a skyscraper higher than Qutub Minar, was demolished in a few seconds with action and explosions. The debris of the 3-storey building has now gathered there. Watch Aaj Tak's ground report from where the tower fell.