scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder Case: 'पहले एक औरत और आदमी ने धमकी दी', उदयपुर केस में आजतक पर चश्मदीद का खुलासा

Udaipur Murder Case: 'पहले एक औरत और आदमी ने धमकी दी', उदयपुर केस में आजतक पर चश्मदीद का खुलासा

Udaipur Murder: उदयपुर में हुए हत्याकांड में अब तक की जांच में जो कुछ सामने आया है वो कम चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि इसके तार हिन्दुस्तान के कई शहरों से होते हुए सीधे पड़ोसी पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. इसके अलावा कई और पहलू हैं जिन्हें खंगालने में जुटी जांच एजेंसियों को पता चला है कि ये मामला इतना सीधा नहीं है जितना नज़र आ रहा है. उदयपुर में 28 जून को हुई बर्बर हत्या का अब एकमात्र चश्मदीद सामने आया है. कन्हैया की दुकान का एक कर्मचारी इस खूनी वारदात वक्त वहीं पर मौजूद था. चश्मदीद ने दहशत का वो मंजर आजतक पर बयान किया है. देखें वीडियो.

In an exclusive interview with Aaj Tak, an eyewitness, who worked at Kanhaiya Lal's shop, said the two accused, Mohammad Riyaz and Ghouse Mohammed, came on a bike bearing number 2611 and parked it right in front of the shop. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement