scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस में घुसकर मार... अब होगा वर्ल्ड वॉर! देखें

Russia-Ukraine War: रूस में घुसकर मार... अब होगा वर्ल्ड वॉर! देखें

Russia-Ukraine War: रूस के शहर बेलगोरोड में एक तेल डिपो पर एयर स्ट्राइक हुई और पूरा डिपो आग की लपटों में घिर गया. रूस का दावा है कि यूक्रेन के दो हेलीकॉप्टरों ने इस तेल डिपो पर हमला किया. रूसी मीडिया में जारी इस हमले के वीडियो में तेल डिपो जलता दिखाई दे रहा है साथ ही हमले के वक्त वहां हेलीकॉप्टर मंडराते भी दिखाई दे रहे हैं. यूक्रेन बॉर्डर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर रूस की जमीन पर ये यूक्रेन का पहला हमला है यानी ऐसा पहली बार हुआ है कि यूक्रेन की सेना ने रूसी सीमा में घुसकर पलटवार किया है. देखेें ये वीडियो.

Oil depot in Russia's Belgorod near Ukraine border was on fire on Friday Morning. After this attack experts believe that third world war is not so far if it will continue for longer period. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement