Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमलों के 61 दिन हो चुके हैं. ना जमीन से हमले रुके हैं, ना आसमान से. मौत का तांडव खेलने में रूस कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. यूक्रेन के लवीव में रेलवे स्टेशन पर बड़ा हमला हुआ है. मिसाइल अटैक के बाद धमाका भी देखने को मिला है. इस बीच बूचा से लेकर मारियूपोल में उसने हजारों जानें ले ली हैं लेकिन बूचा नरसंहार का जो सच अब सामने आया है, वो हैरान कर देने वाला है. आम नागरिकों की जान लेने के लिए उसने तोप के गोलों में धातु के तीरों तक का प्रयोग किया है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: It's been 61 days since Russia attacked Ukraine. The truth of the Bucha massacre came to the fore after a research. Watch this video to know what that research revealed.