Russia-Ukraine War: आठ दिन बाद भी रूस की सेना यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर पाई है. रूसी फौज का 64 किलोमीटर लंबा काफिला कीव से कुछ किलोमीटर दूर रुका हुआ है. इसकी वजह है य़ूक्रेन के लोगों का शौर्य. यूक्रेन का आम नागरिक वहां योद्धा बन गया है. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इन आठ दिनों में यूक्रेन के अंदर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. लोग शहर छोड़कर जा चुके हैं और कुछ जंग में उतरने को तैयार है. इस वीडियो में देखें यूक्रेन के इन हालातों और रूस के आगे की प्लानिंग पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय.
Devastation in Ukraine's Borodianka town after Russian artillery strikes in this area. Know reason Why is the President of Ukraine demanding sanctions to impose on Russia? Watch this video to know experts opinion on this.