scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव और खारकीव पर एक बार फिर कहर टूटा, रूसी मिसाइल हमले ने मचाई तबाही!

Russia-Ukraine War: कीव और खारकीव पर एक बार फिर कहर टूटा, रूसी मिसाइल हमले ने मचाई तबाही!

Russia-Ukraine War: कीव और खारकीव पर एक बार फिर कहर टूटा है. वहीं दो और बड़े शहरों पर रूसी मिसाइल हमले ने तबाही मचाई है. पिछले करीब एक हफ्ते से कीव के करीब मौजूद रूसी सेना का 64 किलोमीटर लंबा काफिला अभी यूक्रेन की राजधानी नहीं घुस पाया है और भीषण जंग कीव से 24 किलोमीटर दूर इरपिन में छिड़ी हुई है. इरपिन कीव का बाहरी इलाका है. कीव में प्रवेश के लिए रूस ने घनी आबादी वाले इस शहर को निशाना बनाया है। यहां जब हमला हुआ तो वो पल लाइव कैमरे में कैद हो गया. देखें वी़डियो.

Russia-Ukraine War: Ukraine's Mykolaiv hit by multiple rocket launchers Monday morning amid war with Russia. As this war in Ukraine rages on in its second week, civilians are fleeing the clashes in northern Irpin city because Russian troops continue to shell the town. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement