scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव में बड़ी संख्या में लोगों का पलायन, सुरक्षित ठिकानों की तरफ बढ़ रहे लोग

Russia-Ukraine War: कीव में बड़ी संख्या में लोगों का पलायन, सुरक्षित ठिकानों की तरफ बढ़ रहे लोग

Russia-Ukraine War: जंग के 13 दिन हो गए हैं. यूक्रेन के तमाम शहर तबाह हो गए. लाखों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. अब लोगों का भी धैर्य जवाब दे रहा है. सवाल खुद के राष्ट्रपति से भी किए जा रहे हैं. अब कीव पर भी हर पल हमले का डर सताने लगा है. यूक्रेन ने कमांडो ऑपरेशन का अलर्ट जारी किया है. कभी भी रूसी कमांडो कीव में घुस सकते हैं. माना जा रहा है कि मिशन कीव रूस का फाइनल युद्ध होगा इसलिए पहले वो सारे मोर्चों पर फतह हासिल करना चाहता है ताकि कीव पर चौतरफा अटैक किया जा सके.

The Russia-Ukraine war has so far forced more than 17 lakh people to take refuge in neighbouring countries. Poland has accepted more than 10 lakh refugees from Ukraine. Watch this video to know more about recent updates of Russia-Ukraine

Advertisement
Advertisement