scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: कल भरा पर्चा... आज गोरखपुर में योगी का कैंपेन, देखें यूपी में बीजेपी में धुआंधार प्रचार

UP Elections: कल भरा पर्चा... आज गोरखपुर में योगी का कैंपेन, देखें यूपी में बीजेपी में धुआंधार प्रचार

यूपी के प्रचार युद्ध में आज सीएम योगी आदित्यनाथ भरपूर ताकत के साथ कूद पडे़ हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने चुनाव पर्चा भरा था और आज गोरखपुर में घर-घर प्रचार मे जुट गए हैं. सुबह-सुबह गोपाल मंदिर में पूजा-पाठ के बाद सीएम सिख समुदाय के बीच पहुंचे, उनसे मिले और उनका हाल जाना. इसके बाद सीएम योगी गुरद्वारे पहुंचे और बाद में चुनावी बात की. सीएम ने कहा कि यूपी की पिछली सरकारों ने राज्य को पलायन और दंगा के अलावा कुछ नहीं दिया, लेकिन उनकी (बीजेपी) सरकार ने राज्य में कानून का राज बहाल किया है. देखें यूपी में बीजेपी में धुंआधार प्रचार.

Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath launched a door-to-door election campaign in his home turf Gorakhpur on Saturday. With just a few days left for the Assembly elections in Uttar Pradesh, the Bharatiya Janata Party (BJP) leader also addressed a meeting of the Sikh community in a Gurdwara in the Mohaddipur locality of the city. Watch the mega campaign of BJP ahead of UP polls.

Advertisement
Advertisement