scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: यूपी चुनाव में वार-पलटवार, पीएम मोदी का सपा पर 'वर्चुअल' प्रहार

UP Elections: यूपी चुनाव में वार-पलटवार, पीएम मोदी का सपा पर 'वर्चुअल' प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यूपी चुनावों को लेकर विरोधियों पर बड़ा वार किया है. आज पीएम मोदी को बिजनौर में लाइव रैली करनी थी, लेकिन किसी वजह से उन्होंने वर्चुअल संबोधन का फैसला किया और अपने संबोधन में ताबड़तोड़ समाजवादी पार्टी समेत तमाम विरोधियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में विकास का पानी ठहरा हुआ था. नकली समाजवादियों में विकास ठहरा हुआ था, वे लोग अपनी और करीबियों की प्यास बुझाते रहे. इन लोगों को सामान्य मानवीय विकास की प्यास से, गरीबी से मुक्त होने की प्यास से कोई मतलब नहीं है. बिजनौर में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन से पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. देखें ये एपिसोड.

Prime Minister Narendra Modi has once again made an attack on the opponents regarding the UP elections. Today PM Modi was supposed to hold a live rally in Bijnor, but for some reason, he decided to do a virtual address and in his address, he attacked all the opponents including the Samajwadi Party. Even before the Prime Minister's virtual address in Bijnor, Chief Minister Yogi Adityanath also targeted Akhilesh and Samajwadi Party fiercely. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement