scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections से पहले BJP खेमे में तनाव, मौर्य के बाद इस्तीफे के इंतजार में कई विधायक

UP Elections से पहले BJP खेमे में तनाव, मौर्य के बाद इस्तीफे के इंतजार में कई विधायक

यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्या के मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद बीजेपी में खलबली मची है. मौर्या के साथ दो अन्य विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. दावे किए जा रहे हैं कि कुछ और बीजेपी विधायक भी इस्तीफे के इंतजार में हैं. ऐसी खबरों ने बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है. उधर, बगावत के बीच दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में अमित शाह यूपी पर लगातार बैठक कर रहे हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने मैराथन बैठक की है. इस्तीफे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की. लेकिन समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल वो चुप हैं. मौर्य का कहना है कि वो अपने अगले फैसले के बारे में जल्द धमाका करेंगे.

There is a political ruckus in the BJP camp after the resignation of Swami Prasad Maurya. Along with Maurya, two other MLAs have also resigned. According to the sources, some more BJP MLAs are also likely to resign. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement