scorecardresearch
 
Advertisement

UP Voting Update: उत्तर प्रदेश में 59 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान, देखें कहां-कितनी वोटिंग?

UP Voting Update: उत्तर प्रदेश में 59 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान, देखें कहां-कितनी वोटिंग?

यूपी में तीसरे दौर के लिए 59 सीटों पर वोटिंग जारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि पंजाब में सुबह 9 बजे तक 4.80 फीसदी वोटिंग हुई है. दिन चढ़ने के साथ ही दोनों राज्यों में पोलिंग बूथों पर वोटरों की संख्या बढ़ने लगी है. यूपी में दावों से चुनावी लड़ाई जारी है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण ने तय कर दिया कि अखिलेश को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने से कोई नहीं रोक सकता. देखें ये एपिसोड.

Voting is being held on 59 seats for the third round in UP. According to the latest data, 8.15 percent of polling was registered till 9 am in UP while 4.80 percent voting has been done till 9 am in Punjab. As the day progresses, the number of voters at the polling booths in both states has started increasing. The electoral battle is going on in UP with claims. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement