आज गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ ने नामांकन भर दिया और उनके साथ मौजूद अमित शाह ने फिर से 300 प्लस सीट जीतने की हुंकार भरी. हालांकि, विपक्ष इन दावों को सिरे से खारिज कर रहा है. लेकिन सवाल है कि क्या गोरखपुर से योगी के लड़ने से पूर्वांचल की सीटों पर बीजेपी को वाकई फायदा होगा. क्या गोरखपुर में योगी को खड़ा करके बीजेपी सांकेतिक जीत की तस्वीर तो नहीं पेश कर रही है. क्या बार-बार 300 प्लस जीतने का दावा करके बीजेपी प्रचार के जंग में विपक्ष को हताश तो नहीं कर रही है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ तो दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. पता चला कि वो दोनों असदुद्दीन ओवैसी के भाषणों को लेकर नाराज थे इसलिए गोली चलाई. AIMIM के अध्यक्ष ने हमले को लेकर संसद में बयान दिया और सरकार को नफरत के माहौल को खत्म करने की नसीहत दी. साथ ही उन्होंने सिक्योरिटी लेने से भी इनकार कर दिया. देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम.