scorecardresearch
 
Advertisement

UP, Goa, Uttarakhand Poll Voting: 3 राज्यों में आज वोटिंग-डे, देखें यूपी, उत्तराखंड और गोवा में अब तक कितनी वोटिंग

UP, Goa, Uttarakhand Poll Voting: 3 राज्यों में आज वोटिंग-डे, देखें यूपी, उत्तराखंड और गोवा में अब तक कितनी वोटिंग

आज तीन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और दोपहर बाद मतदान ने जोर पकड़ ली है. यूपी में बंपर वोटिंग हो रही है. दोपहर एक बजे तक 39 फीसदी मतदान हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, सहारनपुर-मुरादाबाद सबसे आगे हैं जहां अब तक 42 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं. गोवा में 6 घंटे में 44 फीसदी वोट डाले गए हैं. उत्तराखंड में भी दिन चढ़ने के बाद भारी संख्या में मतदाता निकल रहे हैं. तीनों राज्यों में हो रहे मतदान के दौरान कुछ दिलचस्प तस्वीरें भी देखने को मिली हैं. पोलिंग बूथ पर वोटरों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, तो मतदाता भी पूरे उत्साह में नजर आ रहे हैं. वहीं नेता भी आज मतदान करते नजर आए. देखें ये एपिसोड.

Elections are being held in three states today and votes are being cast amid zeal. Bumper voting is being witnessed in UP. Till 1 pm, 39 per cent voting has taken place. According to the data, Saharanpur-Moradabad is at the fore where more than 42 percent votes have been cast so far. In Goa, 44 per cent votes have been cast in 6 hours. In Uttarakhand too, a large number of voters are coming out as the day progresses. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement