यूपी मे निजी मदरसों के सर्वे के बाद अब वक्फ की संपत्ति की जांच और सर्वे का फरमान जारी कर दिया गया है. महीने भर में सभी जिलों को ये काम करके रिपोर्ट देनी होगी लेकिन ओवैसी की पार्टी समेत विपक्षी दल इसे मुस्लिम रंग दे रहे हैं- AIMIM का तो कहना है कि सरकार मौका मिलते ही मुस्लिमों को तंग कर रही है. वैसे वक्फ संपत्तियों की जांच के पीछ प्रशासन की दलील है कि इससे कब्जे वाली जायदाद का पता चलेगा. कई संपत्ति की अवैध बिक्री की जा चुकी है तो उनकी शिनाख्त होगी. कई जमाीनों पर कर्बिस्तान से लेकर मॉल तक खडे कर दिए गए. पहले मदरसों को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया और वक्फ के सर्वे को लेकर उन्हें सरकार की नीयत में खोट दिख रहा है.
Amid the ongoing survey of madrasas, the Uttar Pradesh government has decided to undertake a survey of all the Waqf properties in the state. The Opposition reacted sharply to the government's decision, calling it a bid to 'entangle people only in Hindu-Muslim issue'. Watch this episode.