scorecardresearch
 
Advertisement

चाचा-भतीजे की चुनावी यात्रा, Mission UP के लिए रथ लेकर निकले Akhilesh-Shivpal, देखें

चाचा-भतीजे की चुनावी यात्रा, Mission UP के लिए रथ लेकर निकले Akhilesh-Shivpal, देखें

यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मथुरा से सामाजिक परिवर्तन यात्रा पर निकले हैं तो वहीं, अखिलेश यादव भी समाजवादी विजय रथ पर निकल गए हैं. आज अखिलेश यादव चुनावी रथ पर सवार होकर कानपुर से निकले तो सवाल ये उठा कि क्या ये रास्ता उन्हें लखनऊ तक पहुंचा सकेगा? आज ही उनके चाचा शिवपाल यादव भी चुनावी रथ से वोट मांगने निकले. अखिलेश ने भी मुलायाम से आर्शीवाद लिया और शिवपाल के रथ पर भी मुलायम की तस्वीर टंगी है तो आखिर कैसे शिवपाल अपने भतीजे से चुनावी मुकाबला करेंगे. देखिए ये एपिसोड.

The political monsoon is getting quite heavy in Uttar Pradesh as the Assembly Polls nears in the state. The National President of Pragatisheel Samajwadi Party, Shivpal Singh Yadav has kick-started the Samajik Parivartan Yatra from Mathura, while on the other hand Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav also started the Samajwadi Vijay Rath Yatra from Kanpur. Watch.

Advertisement
Advertisement