scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: एटा, मैनपुरी, कानपुर... यूपी के तीसरे चरण में किस जिले में कितना हुआ मतदान, देखें

UP Polls: एटा, मैनपुरी, कानपुर... यूपी के तीसरे चरण में किस जिले में कितना हुआ मतदान, देखें

UP Election 2022: यूपी में तीसरे दौर के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक यूपी में करीब 36 फीसदी वोट पड़े हैं. एटा और मैनपुरी मतदान में सबसे आगे हैं. मुलायम सिंह परिवार ने सैफई में मतदान किया है. इस बीच बीजेपी और विपक्ष दोनों ही एक दुसरे पर निशाना साधते नजर आए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर अहमदाबाद हमले को समाजवादी पार्टी से जोड़ा. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकियों के अब्बाजान समाजवादी पार्टी के भाईजान हैं. इस बीच अपना वोट डालने पहुंचे अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम योगी भी आज लखीमपुर खीरी पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. देखें ये एपिसोड.

The districts of Uttar Pradesh where elections are being held in the third phase are Hathras, Firozabad, Farrukhabad, Etah, Etawah, Kasganj, Kannauj, Kanpur, Mainpuri, Auraiya, Jalaun, Jhansi, Lalitpur, Hamirpur and Mahoba. Watch this video to know about the voting figures of every seat.

Advertisement
Advertisement