यूपी एसएसटीफ ने केंद्रीय एजेंसी आईबी के साथ मिलकर शामली से एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. आईएसआई के गुर्गे का नाम कलीम है. उसके पास से मिले मोबाइल से खुलासा हुआ है कि वो पाकिस्तान में मौजूद आईएसआई के अफसर के लगातार संपर्क में था. उसे भारत में दंगे फैला कर माहौल बिगाड़ने की साजिश का जिम्मा सौंपा गया था. उसे यूपी के सैनिक ठिकानों और राफेल विमानों की जासूसी का जिम्मा भी दिया गया था.
UP STF along with central agency IB has arrested an ISI agent from Shamli. The name of the henchman of ISI is Kaleem. It has been revealed from the mobile phone recovered from him that he was in constant contact with the ISI officer present in Pakistan.