scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका ने दागी मिसाइल, 9/11 हमले का नंबर-2 मुजरिम जवाहिरी ढेर

अमेरिका ने दागी मिसाइल, 9/11 हमले का नंबर-2 मुजरिम जवाहिरी ढेर

हमले में अल कायदा का सरगना और ओसामा बिन लादेन का उस्ताद आयमन अल जवाहिरी को मार गिराया गया. 21 साल बाद अमेरिका का बदला पूरा हो गया. अमेरिका ने 9/11 हमले के नंबर-2 मुजरिम जवाहिरी को भी मार गिराया. लादेन के खात्मे के 11 साल बाद जवाहिरी अपने ही घर में ढेर हुआ. 30 जुलाई की सुबह जब अल जवाहिरी अपने सेफ हाउस की बालकनी पर दिखा तो अमेरिका के ड्रोन से निकली मिसाइल ने उसके परखचे उड़ा दिए. ये सही है कि अल जवाहिरी का खात्मा अमेरिकी मिसाइल से हुआ, लेकिन अगर खुफिया सूत्रों से मिली खबरों पर यकीन किया जाए तो अल जवाहिरी को मरवाने के पीछे पाकिस्तान दिखाई दे रहा है. देखें ये वीडियो.

Al-Qaeda leader Ayman al-Zawahiri was killed in a drone strike by the US in Afghanistan. Watch this video to know how it was all planned.

Advertisement
Advertisement