उत्तराखंड में भारी बारिश से बिगडे़ हालात. देहरादून और रिषिकेश के बीच का पुल टूटने से सैकडों गाड़ियां फंसी है और खतरे में लोगों की जान पड़ गई है. भारी बारिश के कारण रानी पोखरी के नजदीक देहरादून-ऋषिकेश ब्रिज टूट गया, वहीं लगातार हो रही बारिश से मालदेवता-सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गया. यह घटना खेरी गांव की है. यहां भारी बारिश की वजह से सड़क में कटाव हो गया और पूरा रास्ता पानी में बह गया. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं. इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है. देखें ये एपिसोड.
The Dehradun-Rishikesh bridge collapsed near Rani Pokhari village as heavy rains continued to lash parts of Uttarakhand on Friday. A truck was turned turtle and a few others remained stranded even as a river continued to flow under the broken bridge. The incident was captured on camera. Meanwhile, visuals from the rain-hit region showed the moment when the Maldevta-Sahastradhara Link Road caved in. As the road collapsed, water from a river started flowing into the large hollow pit, submerging the road for several meters. Uttarakhand has been witnessing heavy downpour for the past three-four days. The Rishikesh-Devprayag, Rishikesh-Tehri, and Dehradun-Mussoorie roads have been closed due to landslides. Watch this episode.