scorecardresearch
 
Advertisement

Vaishno Devi Incident: वैष्णो देवी में भगदड़ से हाहाकार, आखिर कौन जिम्मेदार?

Vaishno Devi Incident: वैष्णो देवी में भगदड़ से हाहाकार, आखिर कौन जिम्मेदार?

नए साल पर माता के दरबार में हाहाकार मच गया. श्रद्धालु साल की शुरुआत वैष्णो देवी के दर्शन से करना चाहते थे लेकिन सिस्टम की लापरवाही ने 12 लोगों की जिंदगी छीन ली. माता वैष्णो देवी के दरबार में नए साल की पहली रात मौत की ऐसी भगदड़ मची कि हाहाकार मच गया. सुरक्षाकर्मी सीटी बजा रहे थे, लाठियों से डरा रहे थे. भीड़ में लोग इधर-उधर भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच भगदड़ से 12 लोग मारे गए जान, वहीं कई लोग घायल हो गए. वैष्णो देवी मंदिर के प्रांगण के गेट नंबर-3 के पास ये हादसा हुआ, उस वक्त रात के पौने 3 बजने वाले थे. कुछ लोग तो जान बचाने के लिए ग्रिल पर जा चढ़े. देखें ये एपिसोड.

A stampede was witnessed at the religious shrine Mata Vaishno Devi temple in Jammu early on Saturday, possibly triggered by a brawl between people. This killed 12 people and injured 15. The injured devotees are admitted to the nearby hospital. While the rescue operation is still being continued. PM Narendra Modi has also expressed grief over the incident. How did this incident take place? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement