scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Violence: मिस्ट्री कॉल से दिल्ली में हिंसा... सिर्फ एक कॉल से इकट्ठी हुई भीड़?

Jahangirpuri Violence: मिस्ट्री कॉल से दिल्ली में हिंसा... सिर्फ एक कॉल से इकट्ठी हुई भीड़?

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा का नया वीडियो आया है. जिसमें उपद्रवी हमले के लिए लाठियां इकट्ठा करते दिख रहे हैं. ये वीडियो हिंसा से एक दिन पहले की रात का है. उस वक्त रात के 2 बजकर 11 मिनट हुए थे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया को छोड़ी झड़प भी हो गई. साजिश की ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. इस बीच मास्टरमाइंड अंसार की नई तस्वीर आई है. इस तस्वीर में बंदूक के साथ दिख रहा है. अंसार की ये तस्वीर उसके गांव से बरामद हुई. इस बीच ये भी आशंका जताई जा रही है कि सिर्फ एक मिस्ट्री कॉल ने दिल्ली में हिंसा भड़का दी थी. मिस्ट्री कॉल का राज जानने के लिए देखें वीडियो.

Jahangirpuri Violence: A new video of Jahangirpuri violence has come. In which some people are seen collecting sticks for the attack. Meanwhile now a Mystery Call is in limelight. Watch this video to know more updates.

Advertisement
Advertisement