यूक्रेन में नरसंहार कर रहे रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल से बेदखल करने की मुहिम जोर पकड़ रही है. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश इस मिशन को वोटिंग तक ले आए हैं.गुरुवार शाम इस पर मतदान होना है. पिछली बार भारत ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन इस बार माथापच्ची बढ़ गई है क्योंकि वोट ना देना रूस के खिलाफ ही माना जाएगा. जाहिर है, विदेशी मामलों में माहिर मोदी के लिए भी ये एक बड़ा इम्तिहान होगा. देखें वीडियो.
On Thursday, the UN General Assembly will vote on a draft resolution seeking to suspend Russia from the UN Human Rights Council. Watch this video to know what will be India's decision?