वक्फ संसोधन बिल आज लोकसभा में पेश हुआ. किरेन रिजिजू ने सरकार की ओर से बिल पेश किया. इसके बाद विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अपना पक्ष रखा. विपक्ष ने कहा कि सरकार संविधान को कमजोर करने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है. विपक्ष ने यह भी मांग की कि सरकार अपने दावों को प्रमाणित करे और अल्पसंख्यकों के प्रति अपनी संवेदना को स्पष्ट करे. देखिए पक्ष और विपक्ष की ओर से क्या दलीलें दी गईं.