इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. 10 मई से हमास इजरायल पर रॉकेट बरसा रहा है और इजरायल इसका जवाब ताबड़तोड़ हवाई हमलों से दे रहा है. गाजा में इजरायल हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है. इसके लिए अब उसने अपनी आर्मी को भी बॉर्डर पर उतार दिया है. सवाल ये है कि क्या इजरायल की सेनाएं अब गाजा में जाकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं? अगर ऐसा हुआ तो इसका नतीजा क्या होगा?
A battle is going on between Israel and the Palestinian organization Hamas. Hamas has been rocketing Israel since May 10, and Israel is responding to it with swift airstrikes. In Gaza, Israel is selectively targeting Hamas. The question is, are Israeli forces now preparing to go into Gaza and take action?