Russia-Ukraine Crisis: इस वक्त यूक्रेन के तमाम शहरों पर रूस का भीषण हमला जारी है. रूस का दावा है कि रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया जा रहा लेकिन यूक्रेन के तमाम शहरों से दर्दनाक तस्वीरें सामने आई है. लोग अपना घर छोड रहे है. मासूम बच्चे तक जंग का दर्द भुगतने को मजबूर हैं. घर टूट गए हैं. कारें मलबे में तब्दील हो गई हैं. हर तरफ तबाही के निशां दिख रहे हैं. रूस के तीसरे दिन भी यूक्रेन पर लगातार हमले जारी है. कीव की घेराबंदी की जा रही है. इन भीषण हमलों की कुछ तस्वीरें आपको दिखाते हैं. देखें वीडियो.
Russia Vs Ukraine: Tensions between Russia and Ukraine increasing. Hundreds and thousands have reportedly been killed in the Russian invasion of Ukraine. Till now Thousands of Ukrainians flee their homes. Watch video to know more.