ताइवान पर जिस तरह चीन ने आंखें तरेरी हैं उससे येे खतरा दिखने लगा हैै कि कहीं चीन भी उसी अंदाज में ताइवान पर हमला ना कर दे जैसा कि रूस ने यूक्रेन पर किया था. चीन ने इस वक्त भी ताइवान को 6 तरफ सेे घेर रखा हैै. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेेलोसी केे ताइवान दौरे सेे चीन का गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल हो गया हैै. चीन ने ताइवान पर सैैन्य कार्रवाई की धमकी देे दी हैै लेकिन ताइवान में नैंसी पेेलोसी नेे जो कुछ कहा उससेे साफ है कि अमेरिका को चीन की परवाह नहीं है. देखें वीडियो.
US politician Nancy Pelosi arrived in Taiwan despite repeated 'warnings' by China. Even though Pelosi claimed her visit would not alter the 'one China' policy, China has vowed 'military operations' as a countermeasure. Watch this visit to know more.