उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लोग गर्मी से परेशान हैं. वहीं पूर्वोत्तर में उल्टा है, यहां पर लोग बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं. उत्तराखंड में 24 मई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देश के कई राज्य मानसून से पहले ही मुसीबत की बाढ़ झेल रहे हैं. उत्तराखंड ऑरेंज अलर्ट पर है जिसका असर चारधाम यात्रा पर देखने को मिल रहा है. इस बार मौसम की तमाम दुश्वारियों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर आ रहे हैं. अगर बात असम की करें तो ज्यादातर शहर पानी-पानी हैं और सड़कें डूब गई हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.
People in the Northeast are battling torrential rain and floods. A heavy rain alert has been issued in Uttarakhand till May 24. Many states of the country are facing floods even before the monsoon. Uttarakhand is on Orange alert and its effect can be seen on Chardham Yatra whereas most districts in Assam are devastated by floods. Watch this episode.