scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir से लेकर Uttarakhand तक पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी, कई उड़ाने रद्द, देखें बड़ी खबरें

Kashmir से लेकर Uttarakhand तक पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी, कई उड़ाने रद्द, देखें बड़ी खबरें

पहाड़ों के कई हिस्सों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी का दौर जारी हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फ से पहाड़ बर्फ की चादर से ढके नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में सुबह से बर्फबारी तेज हो गई, जिस वजह से विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है. इसके चलते उड़ानों में देरी हो रही है. बर्फबारी इतनी ज्यादा है कि चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जम गई है. लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है. देखें बड़ी खबरों का ये एपिसोड.

Jammu-Kashmir along with hilly areas witnessed heavy snowfall and cold waves. Snowfall and poor visibility across Kashmir forced the cancellation of 37 of the 42 scheduled flights from Srinagar International Airport. The flight cancellations led to chaotic scenes at the airport as hundreds of passengers were left stranded. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement