scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में BJP नेताओं की धुआंधार रैलियां, Yogi समेत कई नेता जनता को करेंगे संबोधित, खबरें सुपरफास्ट

Bengal में BJP नेताओं की धुआंधार रैलियां, Yogi समेत कई नेता जनता को करेंगे संबोधित, खबरें सुपरफास्ट

बंगाल में आज बीजेपी के नेता धुआंधार रैलियां करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे योगी आदित्यनाथ पुरुलिया, बांकुरा और मेदिनीपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे. चुनावों की घोषणा के बाद से योगी का ये दूसरा बंगाल दौरा है इस महीने की शुरूआत में उन्होंने मालदा से चुनावी प्रचार शुरू किया था. इसके अलावा जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह की भी रेैलियां राज्य में प्रस्तावित हैं. वहीं दिल्ली में एक बार फिर केंद्र बनाम राज्य सरकार की स्थिति बनती दिख रही है. केंद्र सरकार ने संसद में GNCTD संशोधन बिल बिल पेश किया है, जिसके तहत दिल्ली में उपराज्यपाल की शक्ति में इजाफा होगा. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

UP Chief Minister Yogi Adityanath is on a West Bengal visit today. He will address meetings in Purulia, Bankura and Medinipur. This is Yogi's second visit to Bengal after the announcement of the elections. Earlier this month, he campaigned from Malda. Apart from this, rallies of JP Nadda and Rajnath Singh are also proposed in the state. For more news watch this video.

Advertisement
Advertisement