पश्चिम बंगाल का संदेशखाली वैसे तो बशीरहाट लोकसभा सीट की एक विधानसभा सीट भर है, लेकिन यहां हुए कांड की गूंज पूरे बशीरहाट से लेकर बंगाल और दिल्ली तक सुनाई पड़ती है. बशीरहाट लोकसभा सीट पर इस बार चुनावी टक्कर बीजेपी और टीएमसी के बीच है. क्या है यहां की जनता का मूड? देखें ई-बाइक रिपोर्टर.