scorecardresearch
 
Advertisement

TMC Vs BJP: मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकंजा, 4 राज्यों में पुलिस से शिकायत

TMC Vs BJP: मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकंजा, 4 राज्यों में पुलिस से शिकायत

प. बंगाल के मंत्री अखिल गिरि के बयान को लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाकर पार्टी सड़क पर उतर गई है. आज लगातार दूसरे दिन भी बंगाल में प्रदर्शन हो रहे हैं. बांकुरा में तो आदिवासी समाज के लोगों ने भी प्रदर्शन किया है. वहां ममता की मंत्री जोत्सना मंडी का स्थानीय लोगों ने घेराव किया और मंत्री अखिल गिरि के बयान को लेकर नाराजगी जताई है. मलिका मल्होत्रा के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

The politics in the state has intensified due to the statement of Bengal minister Akhil Giri. BJP has opened the front. The party has come on the road alleging insult to the President. Today, for the second consecutive day, demonstrations are taking place in Bengal. In Bankura, the people of tribal society have also demonstrated. There Mamta's minister Jyotsna Mandi was gheraoed by the local people who expressed displeasure over the statement of minister Akhil Giri. Watch this report and other top news in this bulletin with Malika Malhotra.

Advertisement
Advertisement